
परभणी के बजरंगी मंडल का वार्षिक भक्ति उपक्रम
परभणी शहर के बजरंगी हनुमान चालीसा मंडल द्वारा आयोजित यह पावन वार्षिक उपक्रम इस बार भी संकटमोचन बजरंगबली की कृपा से भव्य रूप धारण करने जा रहा है। आगामी रविवार (दिनांक 28) को 108 हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ संपन्न होगा। साथ ही संध्या 6:30 बजे महेश मंदिर परिसर में तीन घंटे की अवधि में 2100 दीप प्रज्वलित कर दिव्य प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा – मानो स्वयं हनुमान जी की ज्योति पूरे शहर को आलोकित कर रही हो!
यह दिव्य यात्रा सन् 2010 में मात्र चार हनुमान भक्तों से आरंभ हुई थी, जब उन्होंने हर शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत की। आज यह भक्ति धारा शहर के विभिन्न भागों में रहने वाले लगभग 500 परिवारों तक पहुंच चुकी है। मंडल के एक सदस्य के घर हर शनिवार रात्रि 10 से 11 बजे तक सभी भक्तजन एकत्र होकर 7 हनुमान चालीसा पाठ, 2 भजन, श्रीराम स्तुति तथा आरती करते हैं – कितनी अनुपम भक्ति का संगम!
कोरोना काल की विपदा में भी भक्तों ने व्यक्तिगत रूप से पाठ जारी रखा। यदि कोई बड़ा पर्व शनिवार को पड़ता, तो मंगलवार को सामूहिक पाठ होता। इस मंडल में व्यापारी, चिकित्सक, अभियंता, उद्यमी, अधिवक्ता, नौकरीपेशा – सभी वर्गों के 51 परिवारों की महिलाएं, पुरुष एवं बालक उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं। रामनवमी की शोभायात्रा में सभी भक्तों को ठंडे पेय वितरण का पुण्य कार्य भी यह मंडल करता है।
गत वर्ष इस उपक्रम में 108 भक्तों ने भाग लेकर 16 हजार हनुमान चालीसा पाठ किए थे। भक्तों का अनुभव है कि हनुमान चालीसा के पाठ से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है, मानसिक शांति मिलती है, विपत्तियों पर विजय प्राप्त करने की शक्ति आती है तथा आत्मविश्वास बढ़ता है। बजरंगबली की कृपा से भय दूर होता है, रोग-शोक मिटते हैं तथा जीवन में रामकाज की प्रेरणा जागृत होती है!
इस वर्ष आयोजकों ने विशेष आवाहन किया है – समय का कोई बंधन नहीं! दिनभर में कभी भी, जहां भी हों, हनुमान चालीसा का पाठ कर इस पुण्य उपक्रम से जुड़ें। आइए, हम सब मिलकर संकटमोचन की जय-जयकार करें!
जय श्री राम! जय हनुमान!
बजरंगबली सभी भक्तों पर अपनी कृपा बरसाएं ।

