शिक्षा
सादगी से सम्पन्न किया विवाह और विद्यालय को 10 लाख की भेंट–
परभणी के शेजुळ परिवार का सामाजिक आदर्श – नवदंपति का संकल्प -स्कूल मे आधुनिक संगणक कक्ष निर्माण
सुरेंद्र पाथ्रीकर,परभणी
परभणी निवासी इंजीनियर शेखर उतरा माधव शेजुळ (B.Tech., MBA) ने अपने विवाह समारोह में किसी भी प्रकार का आडंबर न करते हुए लातूर ज़िले के खरोळा स्थित दत्त मंदिर में अत्यंत साधारण रीति से विवाह संपन्न किया
बीड ज़िले के आबेगाव (तहसील माजलगाव) मूल निवासी तथा महाराष्ट्र शासन का सर्वोच्च शिवछत्रपति राज्य क्रीड़ा पुरस्कार प्राप्त प्रा. डॉ. माधव देसाई शेजुळ हाल ही में परभणी के ज्ञानोपासक वरिष्ठ महाविद्यालय से शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष पद से 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त हुए हैं। इंजीनियर शेखर शेजुळ उनके एकमात्र पुत्र हैं। शेखर वर्तमान में पुणे में तीन वर्षों से कार्यरत हैं। उल्लेखनीय है कि उन्होंने अपनी नौकरी का प्रथम वेतन अपने गाँव की जिला परिषद शाला के विकास हेतु दान किया था।

